इक़बाल अहमद
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद गोरखपुर के नए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने गुरुवार को यहाँ अपना पदभार ज्वाइन कर लिया चार्ज संभालने के साथ ही उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर को क्राइम मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराने से ही पब्लिक का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ेगा इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी यह निर्देशिक किया जाएगा की हर छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से लेते हुए उसपर तत्काल एक्शन ले , ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके नए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए शहर के सभी व्यापारियों, सामाजिक संगठनो,और बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों के साथ तालमेल बैठाकर काम किया जाएगा ताकि पुलिसिंग और बेहतर बनाया जा सके