स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
गाजीपुर पीजी कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला फीका रहा प्रचार प्रसार के अभाव में पर्याप्त संख्या में किसान नहीं पहुंच पाए आधे से अधिक कुर्सियां खाली रही आयोजन में बड़े अधिकारी भी नहीं पहुंचे
मेला का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सरीता अग्रवाल ने किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अमृणी जिला प्रबंधक यू0बी0आई, जिला समन्वयक यू0पी डास्प, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक प्रबंधक इफको एवं कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर आकुशपुर के वैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 ओमकार, डॉ0 जयप्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे उद्घाटन के बाद अतिथियों ने फसल प्रदर्शन का मुआयना किया। इसके उपरांत मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ।सरिता अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक उन्नति का आधार कृषि है। इससे न सिर्फ किसानों का लाभ होगा बल्कि विकास को भी गति मिलती है उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी उन्होंने कहा जब किसान सुदृढ़ होंगे गांव के साथ-साथ जिला और देश समृद्ध होगा। मेले को जिला कृषि अधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक ने भी संबोधित किया मेले में दर्जनों स्टाल लगाया गया था। जिसमें ।कृषि विज्ञान ,भूमि संरक्षण, मत्स्य विभाग, तथा इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक स्टॉल बीज का था। इन स्टालो पर कई कंपनियों का बीज उपलब्ध था लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में किसान बहुत कम की संख्या में जानकारी प्राप्त कर पाये।