Home » पुलिस लिखित परीक्षा को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ए डी जी पीयूष मोर्डिया, डीएम एवं एसपी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पुलिस लिखित परीक्षा को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ए डी जी पीयूष मोर्डिया, डीएम एवं एसपी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

स्वतंत्र पत्रकार विंजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाजीपुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ए डी जी पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने आज पी0जी0 कालेज गोरा बाजार गाजीपुर, लुर्दस कान्वेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज गाजीपुर, आर्दश इण्टर कालेज महुआबाग, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर तथा पुलिस लाईन मे बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।
          ए डी जी  ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की सारी तैयारी उत्कृष्ठ स्तर पर की गयी है सभी विद्याालयों मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है, एवं कन्ट्रोल रूम भी बनाये गये है। जनपद स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है जहॉ से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश के समय बायोमेट्रीक वैरीफीकेशन किया गया। सभी अभ्यर्थी शान्तीपूर्ण ढंग से परीक्षा दिये।
           जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गयी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया।
      पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text