चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट
आज दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में वांछितों को न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध जारी गैर जमानतीय वारन्ट में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में मेंहदावल पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया विवरण अभियुक्तगण
- सुनील पुत्र बेचन निवासी ग्राम बढया ठाठर थाना मेंहदावल जनपद सं0क0न0
- उदयराज उर्फ बुद्धु पुत्र श्याम निवासी ग्राम धौरापार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर
- सन्तराम पुत्र मुसई निवासी ग्राम गगनईबाबू थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर
- धर्मराज पुत्र भभूती निवासी ग्राम नटवा (कुड़वा) थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण - उ0नि0 ददर राय
- उ0नि0 अनिल यादव
- उ0नि0 लालमणि यादव
- हे0का0 बदरे आलम
- का0 सोनू कुमार
- का0 चन्दन