Friday, May 3, 2024
HomeUncategorizedबी० एड० की परीक्षा के अंतिम दिन दो नकलची पकड़े गए, 30...

बी० एड० की परीक्षा के अंतिम दिन दो नकलची पकड़े गए, 30 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर बी० एड० की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन बी.एड. प्रथम सेमेस्टर चतुर्थ प्रश्न-पत्र की परीक्षा में दो नकलची पकड़े गए। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 अन्य बी.एड. महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे की पाली में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर चतुर्थ एवं अंतिम प्रश्न- पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। बी० एड० परीक्षा के अंतिम दिन पंजीकृत 1199 परीक्षार्थियों में 1169 उपस्थित एवं 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं की सूचिता एवं पारदर्शिता को लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सदैव संपर्क में रहा। सूचिता एवं पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे। परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के गेट से घुसते समय सघन तलाशी के साथ छात्र-छात्राओं को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं किसी भी प्रकार का किसी अनुचित साधन सम्बन्धित सामग्री का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही थी। नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जाती रही। आंतरिक उड़का दल के सदस्य के रूप में मुख्य नियंता प्रोफे० (डॉ०) एस. डी. सिंह परिहार, प्रोफे० (डॉ०) अरूण कुमार यादव, प्रोफे० (डॉ०) रविशंकर सिंह, डॉक्टर रामदुलारे, डॉ० आर० पी० सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments