Home » अयोध्या धाम में धरा धाम ने किया देश के 21 विभूतियों को सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अयोध्या धाम में धरा धाम ने किया देश के 21 विभूतियों को सम्मानित

…….ग्लोबल इंटरनेशल यूनिवर्सिटी ने किया अति विशिष्ट विभूतियों को डॉक्टर की मानद विभूषित

अयोध्या

विश्व स्तर पर मानवता एवं उनके वसुधैव कुटुंबकम् के लिए कार्य कर रही संस्था धराधाम इंटरनेशनल द्वारा श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक माह उपरांत राष्ट्र गौरव सम्मान एवं राम स्तुति समारोह का आयोजन अयोध्या स्थित होटल रॉयल हेरिटेज में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डा.सौरभ एवम विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक डा.धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा समाज में अपना विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले 21 विभूतियों को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक डा. राकेश श्रीवास्तव,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा. विनय श्रीवास्तव, विदिशा पवार, डा. एहसान अहमद, डा. अभिषेक कुमार, डा.नीरज गुप्ता, कैप्टन राजेश मिश्रा शौर्य चक्र, धीरेन धारिया, के.पी. राय, डा.विभा यादव,साहिल खान, वंदना दूबे, डा. रागिनी पाण्डेय, डा.शंभू पवार, डा.निक्की शर्मा, डा.निशा अग्रवाल,सुनील दूबे, डा. सर्वेश कांत वर्मा, मनोज यादव, चंद्रशेखर तिवारी, ई. मिन्नत गोरखपुरी,एकता उपाध्याय,आरिफ, डा.नीरज गुप्ता,डा. मुस्तफा खान को राष्ट्र गौरव सम्मान एवम डा.नारायण यादव को राष्ट्र भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में ग्लोवल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि एवम धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक प्रो.सौरभ ने डा.प्रेम लता जैन अधिवक्ता,डा. अश्विन आडवाणी अधिवक्ता, डा. सिंह अश्विनी रविंद पूनम, डा.शेष धर मेहता अधिवक्ता, डा. स्वप्निल अविनाश पटेल अधिवक्ता, को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि,डा. राजा भाऊ सेठ अध्यक्ष अन्याय निवारण निर्मूलन सेवा समिति , डा. सूर्य प्रकाश पाण्डेय पी .डी .जी. अध्यक्ष धरा धाम इंटरनेशनल को डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी एवम डा.वीरेंद्र कुमार को डॉक्टर ऑफ नेचुरो पैथी एंड योगा साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text