दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर /सी.एम.डेस्क बोर्ड/राजस्व कार्यो की समीक्षा की डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं एडीएम उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों का लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण कराये। वरासत के प्रकरण लम्बित न रहे। डीएम द्वारा विभिन्न विभागो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आबकारी विभागा को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस तथा जनसुनवाई में आने वाले प्रार्थना-पत्रों को आईजीआरएस पर अपलोड करे तथा शिकायतो का सही एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। हैसियत, जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्र के प्रकरण लम्बित न रहे उनका तत्काल निस्तारण कराये।
इस बैठक समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि लोग उपस्थित रहे