Home » सनबीम स्कूल मे हुआ डॉ. प्रीति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरूकता सत्र
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सनबीम स्कूल मे हुआ डॉ. प्रीति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरूकता सत्र

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजय

नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर मे आज दिनाॅक 21/2/2024 दिन बुधवार को लीवर को स्वस्थ रखने के प्रति एक जागरूकता सत्र का भव्य आयोजन किया गया जिसमें डॉ. प्रीति जिनके पास विभिन्न प्रकार के लिवर और जीआई रोगों के प्रबंधन में व्यापक और समृद्ध अनुभव है। उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित लिवर इंस्टीट्यूट, आईएलबीएस, नई दिल्ली से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। उनके पास शिक्षाविदों और अनुसंधान में समृद्ध अनुभव है और वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाजों की सक्रिय सदस्य भी हैं। वह उन्नत एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं के प्रबंधन के साथ-साथ फैटी लीवर और मोटापे के प्रबंधन में विशेषज्ञता रखती हैं। वह भारत की दूसरी और यूपी की पहली महिला हेपेटोलॉजिस्ट हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध डॉ. (प्रोफेसर) एस के सरीन के तहत प्रशिक्षित किया गया है। ग़ाज़ीपुर शहर के मूल निवासी पता – डॉ पी सी गुप्ता की बेटी, किरण क्लिनिक, रेलवे स्टेशन रोड। जिन्होनें एमबीबीएस – वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली एमडी – आंतरिक चिकित्सा – डॉ. आरएमएल अस्पताल और पीजीआईएमईआर, नई दिल्ली डीएनबी – सामान्य चिकित्सा डीएम – हेपेटोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी – आईएलबीएस, नई दिल्ली ईएएसएल – पुरस्कार विजेता (भारत का प्रतिनिधित्व किया और ऑस्ट्रिया, यूरोप में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार का स्वामित्व प्राप्त किया – जून 2023) तथा एएएसएलडी – पुरस्कार विजेता (भारत का प्रतिनिधित्व किया और बोस्टन, यूएसए में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार का स्वामित्व – नवंबर 2023) आईसीएमआर – पुरस्कार विजेता – सर्वश्रेष्ठ युवा नैदानिक शोधकर्ता के लिए – अक्टूबर 2023 एलकेएम – पुरस्कार विजेता – 72 डीएम/डीएनबी- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट निवासियों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर विजेता – दिसंबर 2022 रही इनके सानिध्य में आयोजित मे इस कार्यक्रम में इनके द्वारा बच्चों और अध्यापकों को लीवर से जुड़ी हर उस समस्या के प्रति जागरूकतता प्रदान की गई जिससे की लीवर को कैसे स्वस्थ रखा जाय फैटी लीवर के बारे में जानकारी तथा मोटापा से होने वाले रोगों के बारे में और भी ऐसे कई ऐसी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया डाॅ प्रीति के इस प्रयास से वहां उपस्थित सभी को एक अच्छे स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी मिली तथा साथ ही साथ कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई । जिसमें डॉ. प्रीति के साथ आये हुए डाक्टर्स की टीम ने बच्चों की सामूहिक जांच की। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने डाॅ0 प्रीति और साथ आये डाॅक्टर्स की टीम का आभार प्रकट करते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने डाॅ प्रीति के इस प्रयास को सराहते हुए उनका और उनके साथ आये हुए डाक्टर्स की टीम का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text