Home » गाजीपुर: जमानिया थाना पुलिस ने 10 किलो गांजा व चारपहिया वाहन संग चार तस्कर को किया गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: जमानिया थाना पुलिस ने 10 किलो गांजा व चारपहिया वाहन संग चार तस्कर को किया गिरफ्तार

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जमानियाँ थाना पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान 10 किलोग्राम नाजायज गांजा, एक चार पहिया वाहन बलेनो के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार 19 फरवरी को पुलिस टीम को क्षेत्र के तलाशपुर मोड के पास चेकिंग के दौरान रात करीब साढ़े बारह बजे सफलता मिली। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से एक चार पहिया वाहन मोटर कार बलेनो डेल्टा वाहन संख्या एमपी 66 जेडसी 1923 व 10 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जयवन्त भारती पुत्र श्रीरामलाल भारती निवासी दुद्धी चुआँ थाना विन्ध्यनगर जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, सूर्य प्रताप वर्मा पुत्र स्व. चन्द्रप्रताप वर्मा निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश, विक्रम साकेत पुत्र नर्मदा प्रसाद साकेत निवासी कचनी थाना बैढ़न जिला सिगरौली राज्य मध्य प्रदेश तथा शिवम कुमार पुत्र मुन्नीलाल साकेत निवासी दुद्धी चुआँ थाना विन्ध्यनगर जनपद सिगरौली राज्य मध्य प्रदेशः रहे।
बरामदगीके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियाँ श्यामजी यादव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी मनोज दूबे, रतन कुमार, कुन्दन गौड़ तथा शाहिद खाँ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text