कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर–विकास खण्ड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल दशहर में प्रधान प्रतिनिधि सदरे आलम , सरबरे आलम पुत्र हकीमुल्लाह सहित उनके कुछ साथियों के द्वारा जिनका नाम अबरार, सज्जाब, रियाजउल्लाह, हकीमुल्लाह, और प्रधान प्रतिनिधि सदरे आलम, सरबरे आलम बताया जा रहा है ,आज एक महीना पहले लाठी डंडों से लैस मुबारक के घर पर चढ़कर इन दबंगों द्वारा मुबारक के भाई बहन पत्नी बच्चे समेत सात ,आठ लोगों को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया था पीड़िता मुबारक सहित उनके परिवार को काफी चोटे आई कुछ लोगो के सिर फट गया।और एक लड़का है जिसका नाम दाउद बताया जा रहा है उसका हाथ टूट जाने के कारण वह हाई स्कूल की परीक्षा देने में असमर्थ दिख रहा है दाऊद का परीक्षा 22 फरवरी से है जिनका इलाज जिला अस्पताल खलीलाबाद में हुआ पीड़िता परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार जब पुलिस कप्तान के पास गया।पीड़ित मुबारक का कहना है पुलिस कप्तान सत्य जीत गुप्ता के आदेश के बावजूद भी अभी तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही बेलहर थाने कि पुलिस। पूरा मामला ग्राम पंचायत जंगल दशहरा का बताया जा रहा है पीड़ित परिवार का कहना है बेलहर पुलिस के द्वारा अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा फिर से धमकी दिया जा रहा है पूरा परिवार डर से सहमा हुआ है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा हैं। पीड़ित परिवार मुबारक का पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा।अगर हमारा कोई सुनवाई नहीं हुआ तो हमारा परिवार एसपी कार्यालय पर आत्मदाह कर खुद को खत्म कर लेगा