Home » गाजीपुर अमलधारी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर अमलधारी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस ने अमलधारी यादव हत्याकांड का खुलासा किया है। बीते 31 जनवरी को स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरसुआ निवासी सपा नेता अमलधारी यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक हाइवे को जाम किया था। तत्पश्चात एसपी ओमवीर सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित किया था।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने धामूपुर हाईवे कट के पास से दो देशी तमंचा व पांच जिन्दा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की मानें तो पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि नामजद अभियुक्त विशाल पासी के जेल मे रहने के दौरान अमरजीत पासी व पंकज सिंह उपरोक्त भी जेल में एक ही बैरक में निरूद्ध थे, जहाँ विशाल पासी द्वारा अभियुक्तगण की जेल से छुड़ाने में व अन्य आर्थिक सहायता की गयी थी जिस कारण अभियुक्तगण अपने को विशाल पासी का एहसानमन्द समझते थे व उसके लिये कुछ भी करने के लिए तैयार थे । विशाल पासी द्वारा मृतक अमलधारी यादव को अपने ग्राम प्रधानी के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा माना जाता था, इसलिये वह मृतक को किसी भी तरह से रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके सम्बन्ध में सभी लोगों नें पूर्व मे ही योजना बनायी थी । योजना के अनुसार ही विशाल पासी नें अपने लड़को तथा अपने साथी पंकज सिंह व अमरजीत पासी उपरोक्त तथा विनय राय उर्फ भोलू पुत्र विशुन देव राय निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज के साथ मिलकर मृतक अमलधारी यादव पुत्र स्व0 मर्याद यादव निवासी ग्राम अतरसुआ थाना नन्दगंज की बीते 31 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण पंकज सिंह उर्फ राजू(40) पुत्र सभाजीत सिंह निवासी ग्राम झोटना थाना भुड़कुडा,अमरजीत पासी(26) पुत्र स्व0 महेन्द्र पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज, विमली देवी(48) पत्नी विशाल पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा,आरक्षी अंकित सिंह,आरक्षी सन्तोष कुमार मौर्य, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी राजेश कुमार, महिला आरक्षी ऋचा श्रीवास्तव शामिल थी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text