*केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बहुउद्देश्यीय पैक्स समितियों के मॉडल बाइलॉज के महत्व को किया रेखांकित
*कर्नाटक के हुबली में सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डे के संयोजन में पैक्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
सहकार भारती (पैक्स प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डे के संयोजन में सहकारी भारती द्वारा दिनांक 9 एवं 10 फरवरी को हुबली ( कर्नाटक ) में प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियो (पैक्स) का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा ने भारत सरकार द्वारा गठित नवीन सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं एवं निर्णयों को बताते हुए पैक्स समितियों की ग्रामीण अर्थव्यस्था में महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की।भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए बहुउद्देशीय पैक्स समितियों के मॉडल बाइलाज के महत्व को बताते हुए श्री वर्मा ने आशा व्यक्त की कि देश की समस्त पैक्स समितियां बहुउद्देशीय कार्यों को करते हुए सभी प्रकार के वित्तीय एवं गैर वित्तीय सेवाएं लोगो को प्रदान कर सकेंगी।अधिवेशन में देश के 16 राज्यो से ( लगभग 1150 सोसायटी ) पैक्स समितियो के 940 प्रतिनिधि एवं समापन सत्र के लिए कर्नाटक से 4 हजार अध्यक्ष,संचालक, सचिवों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।अधिवेशन में विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा पैक्स की अवधारणा उनकी उपयोगिता , आवश्यक रणनीति ,
प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर व्यापक चर्चा हुई।साथ ही पैक्स समितियों की समस्यायो, कठिनाइयों एवं उनका निराकरण कैसे हो,इस पर विस्तृत चर्चा के बाद एक मांग पत्र तैयार किया गया जिसको भारत सरकार एवं प्रदेशों की सरकार को भेजकर इनके निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिससे समितियों की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। अधिवेशन में देश में आदर्श कार्य कर रही समितियो की सफलता की कहानी उनके प्रतिनिधियों ने रखी जिससे प्रेरणा लेकर अन्य समितियां भी अच्छा कार्य कर सके।अधिवेशन का उद्घाटन जीटी देवगौड़ा विधायक, अध्यक्ष कर्नाटक कोआपरेटिव फेडरेशन के द्वारा किया गया।साथ ही सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, महामंत्री उदय जोशी , सांसद अन्ना साहब जोले, संरक्षक रमेश वैद्य, राजेंद्र थानवी, व केशव हरोड़िया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।अधिवेशन के समापन संबोधन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने पैक्स की भूमिका व उनकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आने वाला कल हमारा है।हम सब निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करके देश की प्रगति में भागीदार बने।अधिवेशन में सहकार भारती कर्नाटक के अध्यक्ष राजशेखर, महामंत्री मोहन दास नायक, पैक्स प्रकोष्ठ के संयोजक मल्लिकाअर्जुन जी का अमूल्य योगदान मिला।समापन पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।