वो विरह की वेदना ,संवेदना दे पाओगे?
प्रेम में जो दे दिया ,वो वंदना दे पाओगे ??
बाट देखी हूं बरस तक ,वक्त ना बे वक्त जाना
तुमने जो भी माना हो, मैंने तो सर्वस्व माना
हाय ये दुर्भाग्य मेरा खेद ना दे पाओगे
प्रेम में जो दे दिया …………………………
प्रश्न सूचक प्रश्न के ,उत्तर विकल्प विषयिक
कौन देता है सरासर , परिपूर्ण शुद्ध वैश्विक
संधियों में प्रेम का विच्छेद ना दे पाओगे
प्रेम में जो दे दिया ……………..
यह गणित से है परे, जैसे कहर ढह जाता है
प्रेम में प्रीयतम गए ,कुछ नहीं रह जाता है
दो घटा तो शून्य का भेद ना दे पाओगे
प्रेम में जो दे दिया …………………….
प्रसन्नता से लो विदाई, तनिक संदेह जज्बात नहीं
प्रेम आखिर तक निभाना, सबके बस की बात नहीं
जिसे समझ कर खेल गए,गेंद(मन) ना दे पाओगे
प्रेम में जो दे दिया………….
अंततः तो यह नयापन ,कुछ नया तो दे सका
ठहरे कहीं तो इकजगह,ना पुराना दे सका
इकदम वही मासूम हृदय ,सफेद दे पाओगे??
प्रेम में जो ………………………..?????
…………………. प्रियंका पांडेय………….