रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
मनिहारी। विकास खण्ड मनिहारी के पश्चिमी छोर के आखिरी गांव के माता दुलारी माडर्न पब्लिक स्कूल मीरपुर पहाड़पुर खुर्द के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न नाटक के मंचन और देशभक्ति गीत पर ग्रामीण अंचल के छात्र कलाकारों के प्रतिभा का सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने खूब तालियां बजायी और शहीद जवानों के शव के नाटक मंचन में शहीद की पत्नी के अभिनय कर रहीं सुन्दरी कुमारी कक्षा 11 की छात्रा के अभिनय में करुण क्रुन्दन विलाप से मंचासिन मुख्य अतिथि व विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि के रुप में पधारे पंकज दुबे (प्रदेश महासचिव) सुभासपा व विशिष्ट अतिथि राजेश जायसवाल (मीडिया सलाहकार विधायक) जखनियां व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा व आयोजक जयप्रकाश सिंह यादव (प्रबंधक) अनिल यादव (प्रधानाचार्य) व प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, भरथ सिंह यादव, विजयशंकर, रामहरख, अभय चौबे व रामप्रवेश राजभर (प्रधान) सन्तोष यादव (प्रधान) कैलाश सिंह यादव (प्रधान) दीपचन्द राम प्रवक्ता विजय राय (प्रधान) प्रकाश यादव योगेश यादव जयप्रकाश चौबे एडवोकेट उपस्थित रहें।