Home » सनबीम स्कूल मे हुआ रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैम्प का हुआ का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सनबीम स्कूल मे हुआ रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैम्प का हुआ का आयोजन

रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जनपद का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर मे आज दिनाॅक 8/2/2024 दिन बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मे मेडिकल विभाग की टीम ने सनबीम स्कूल गाजीपुर में शिविर के माध्यम से सनबीम स्कूल महाराजगंज के अध्यापकों का रक्तदान करवाया जिसमें विद्यालय के 17 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसमें विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने स्वयं रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की इस शिविर का हिस्सा विद्यालय के लोगों की सूची इस प्रकार है। सरोन जालान, आशीष तिवारी, मनीष सिंह, प्रभात तिवारी, संकेत कश्यप, राजेश जालान, दिव्येन्दु पाराशर, अनिल कुशवाहा, विनय उपाध्याय, रमेश पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, पूजा कुशवाहा, ज्योत्सना राय, मधु श्रीवास्तव, वन्दना दूबे, अनुपमा पाण्डेय शामिल थे। बच्चों के दाॅत की जाॅच और एच आई वी की जाॅच की गई । मेडिकल विभाग से डा0 ए के सिंह (ब्लड डोनेशन इंचार्ज) डा0 कविता सिंह (जिला महिला अस्पताल), डा0 स्वर्णलता सिंह (एच आई वी सलाहकार जिला अस्पताल), डा0 प्रभात कुमार चाइल्ड स्पेशलिस्ट मेडिकल कालेज गाजीपुर डा0 फैज अहमद (ई0 एन0 टी0 सर्जन, मेडिकल कालेज गाजीपुर) और डा0 अंकुर कुमार पटेल (डेन्टल सर्जन, मेडिकल कालेज गाजीपुर), शामिल थे। निदेशक नवीन सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान दूसरों के लिए ही नही बल्कि अपने लिए भी फायदेमंद है। कई ऐसी गंभीर बीमारियां हैंए जिनमें व्यक्ति की जान पूरी तरह उसके ब्लड डोनर पर निर्भर करती है। ऐसे में कभी भी ब्लड डोनेट करने से पीछे न हटें। यह सामने वाले के जीवन को बचाने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी बनाए रखने में मदद करेगा। अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए। कहा रक्त दान किए जाने से कैई की जिंदगियां को बचाया जा सकता है। हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अतरू हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। यह बात मेडिकल विभाग से डा0 ए के सिंह (ब्लड डोनेशन इंचार्ज), ने कही। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने कहा कि ब्लड डोनेशन के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। वहीं आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कई बार रक्तदान भी किया होगा। हालांकि ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि रक्तदान हम दूसरों के लिए कर रहे हैं। पर शायद आप नहीं जानतीं कि ब्लड डोनेट करने का जितना फायदा दूसरे को होता है उससे दोगुना यह आपके लिए फायदेमंद ब्लड डोनेट से क्या फायदे हैं तनाव कम होता है भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन को बाहर निकालता है मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद लिवर को स्वस्थ रखता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी और बच्चे मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text