Home » एआरटीओ सौम्या पांडे ने किया 440 किया लॉन्चिंग
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एआरटीओ सौम्या पांडे ने किया 440 किया लॉन्चिंग

रिपोर्ट कमलेश कुमार

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मेड इन इंडिया के तहत विश्व विख्यात हार्ले डेविडसन 440 बाइक की लांचिंग शिवा हीरो लंका चुंगी के शोरुम में किया गया। हार्ले डेविडसन बाइक की लांचिंग एआरटीओ सौम्या पांडेय ने बाइक से कवर हटाकर व केक काटकर किया। इस अवसर पर शिवा हीरो के पीके सिंह, और विनोद कुमार सिंह बबलू ने हार्ले डेविडसन बाइक की जिले के पहले ग्राहक को चाभी सौंपी। इस अवसर पर पीके सिंह ने बताया कि यह बाइक हार्ले डेविडसन और हीरो कंपनी के टाईअप से पूर्णत: भारत में निर्मित स्वदेशी क्रूजर बाइक है। युवाओं के फ्रीडम का प्रतीक है हार्ले डेविडसन बाइक। जब युवा हार्ले डेविडसन बाइक की अनोखी आवाज और मजबूत इंजन के साथ सवारी करते हैं तो युवाओं की आत्मा इस बाइक के साथ उड़ान भरती है। उन्होने बताया कि हीरो मोटोकार्प और हार्ले डेविडसन के सयुंक्त सहयोग से भारत में लांच हुई बहुप्रतिक्षित हार्ले डेविडसन एक्स440 मोटर साइकिल अब आपके शहर गाजीपुर में भी शिवा हीरो प्रतिष्ठान पर उपलब्ध। स्टाइलिश और तकनीकों से लैस प्रॉडक्ट्स लाने की अपनी बेहतरीन रणनीति के मुताबिक, मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एवं हार्ले डेविडसन के संयुक्त सहयोग से पहली बार सिंगल सिलिण्डर के साथ बहुप्रतिक्षित हार्ले डेविडसन एक्स440 मोटर साइकिल की लांचिग हाल ही में भारत में हुई। इसकी शुरूआती कीमत 239000/- से शुरू है। यह मोटर साइकिल 440 सी0सी0 की क्षमता के साथ जो 20.13kw@ 6,000rpm का पावर आउटपुट देता है और 38 NM@ 4,000 rpm का टॉर्क पैदा करता है साथ ही 6 स्पीड बाक्स, आयल व एयर कूल्ड सिस्टम से लैस अधिक पावरफुल व इंजन आपको मिलता है। 0-60 की स्पीड मात्र 3.6 सेकेण्ड में के साथ इस सेगमेंट में सबसे अधिक क्षमता वाली बाइक के रूप में अपने आप को दर्शाती है। कम्फर्ट राइडिंग के लिए लिए इसमें मिलता 43 एमएम का फ्रंट यूएसडी सस्पेंसन तथा 7 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोडेड रियर सस्पेंसन। साथ ही 320 एमएम फ्रंट एवं 240 एमएम रियर डुअल चैनल एबीएस डिस्क ब्रेक जो देता है सेफ एंव कम्र्फट राइड। ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी काल और एस0एम0एस0 अलर्ट जी0पी0एस0 नेवीगेशन, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, सिग्नेचर डी0आर0एल0 के साथ मल्टी प्रोजेक्टर हेडलैम्प जो इसकी स्टाइल को बढ़ाता है। इस अवसर पर लांच कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हीरो मोटोकार्प वाराणसी आफिस के अधिकारीगण एरिया मैनेजर निर्झर उपाध्याय जी, एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव , एरिया सेल्स मैनेजर सलमान जैदी जी तथा रविकान्त सिंह जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शोरूम मैनेजर अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। जनरल मैनेजर हृदय नारायण सिंह द्वारा आये हुए ग्राहकों का स्वागत किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text