दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर जनपद मे । बृहस्पतिवार 01 फरवरी 2024 को पंचायती राज विभाग में माडल प्रदर्शन में प्रतिभागी अभाविप विद्या मंदिर ईकाई की कार्यकर्ताओं को मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार व जिला सलाहकार अ. अमित श्रीवास्तव जी द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभागियों में रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार की 11वीं की छात्रा मुस्कान, साक्षी सिंह, कार्तिक कसौधन, पायल, महिमा, वह अध्यापिका की. गरिमा जायसवाल नए मॉडल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, मॉडल को देखकर गवर्नमेंट आदरणीय सीडीओ साहब ने काफी सराहना किया,
और कहां की विद्या मंदिर के छात्रों में अलग प्रकार की कला है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसी कलाओं को मंच देने का काम करता है
अवसर पर विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह व गड़ मान्य मंच पर उपस्थित रहे।