Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedनिघासन पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित आधा दर्जन वारण्टी अभियुक्तों को...

निघासन पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित आधा दर्जन वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित आधा दर्जन वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में वारण्टी /वांछित/ संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन सुरेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर वारण्टी अभियुक्तगण दनकू पुत्र माखन निवासी अदलाबाद ,देवी चरन पुत्र रामचरन मल्लाह निवासी कामतानगर,गंगाराम व राम सहाय पुत्रगण बिहारी निवासी ग्राम ओरीपुरवा मजरा लुधौरी, सकटू पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा डीह तथा अशर्फी देवी पत्नी रामकृपाल निवासी अदलाबाद को इनके गांव से पुलिस हिरासत में लिया गया है। सभी वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-ए में उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी झण्डारीज, थाना निघासन दुर्गेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह,कांस्टेबल लवकुश यादव,कांस्टेबल आलोक कुमार व महिला कांस्टेबल ज्योति थाना निघासन तथा टीम-बी में उपनिरीक्षक राममिलन यादव, हेड कांस्टेबल आदेश त्रिवेदी,कांस्टेबल प्रशान्त तेवतिया तथा कांस्टेबल राजकुमार थाना निघासन शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments