रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। सेवराई तहसील में गोड़ समाज के तहसील अध्यक्ष भुवाल प्रसाद गोड़ के नेतृत्व में सेवराई तहसील में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है। लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नौली निवासी शैलेश गोड़ ने बताया कि उसने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था जिसके लिए सभी जरूरी शैक्षिक अभिलेख व अन्य अभिलेख संलग्न कर दिए थे लेकिन इसकी बावजूद भी लेखपाल द्वारा उनका जाति प्रमाण पत्र का आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है । गोड़ समाज का कहना है की जाति प्रमाण पत्र के संदर्भ में समाज के लोगों द्वारा इससे पहले भी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए। तहसील में धरना दिया गया था इसके उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं पीड़ित ने ज्ञापन देकर एसडीएम से कार्रवाई कर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है एसडीम ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है। इस धरना प्रदर्शन में भुवाल प्रसाद गोड़,शैलेश गोड़, राजेश गोड़ ,कृष्ण कुमार गोड़ ,रामाकांत गोड़ ,आकाश गोड़ ,चंदन गोड़ ,राहुल गोड़, विकास कुमार गोड़ ,दयानंद गोड़ ,छोटेलाल गोड़ ,गांधी गोड़ ,पियूष गोड़ ,सनी गोड़ ,मनोज कुमार गोड़ ,लक्ष्मण गोड , विशाल गोड़ भारी संख्या में गोड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।