विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
निघासन पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों/अवैध शराब निष्कर्षण/ क्रय-विक्रय की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यदुवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सेठ उर्फ सोठिया पुत्र गरीबा निवासी खैरहनी को ग्राम खैरहनी स्थित पानी की टंकी के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्त अवैध कच्ची देशी शराब बेचने जा रहा था जिसकी जामा तालाशी पर एक प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनिमय की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेमनरायण राजपूत,कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे