Home » पढुआ थाना क्षेत्र में डकैती किये गये आभूषणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पढुआ थाना क्षेत्र में डकैती किये गये आभूषणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
थाना पढुआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने डकैती किये गए आभूषणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम,चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति,चैकिंग संदिग्ध वाहन व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार को थाना पढुआ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2023 धारा 395,412,120 बी भारतीय दंड विधान में बांछित अभियुक्त इमरान उर्फ कालिय पुत्र अमीन उर्फ जुम्मन निवासी देवडेढीह थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को ग्राम लक्खनपुरवा के पास स्थित पुलिया से करीब 50 कदम दूरी पर बहद ग्राम लक्खनपुरवा से समय 04.10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से डकैती किये गये पीली धातु के आभूषण 15 नग कुल वजन 22.36 ग्राम व सफेद धातु के आभूषण 484 ग्राम व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा बरामदशुदा एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के स्मबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजाकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गौरव सिंह चौकी ढखेरवा थाना पढुआ,उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी पढुआ थाना पढुआ,हेड कांस्टेबल अबरार हुसैन,हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार,हेड कांस्टेबल रामू सिंह,कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना पढुआ शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text