रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के अपर महाधिवक्ता और स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख्य नियंता डॉ० एस०डी० सिंह और नियंता मंडल के अन्य प्राध्यापकों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने परिसर स्थित कुशलपाल सभागार के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इसके बाद एन०सी०सी० थल सेना और जल सेना की इकाई के कैडेटों से उन्होंने सलामी ली। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनय कुमार दुबे ने निदेशक उच्च शिक्षा के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश का वाचन किया। संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं ने डॉ० मीना सिंह के मार्गदर्शन में देश भक्ति गीत प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।कर्मचारियों की ओर से शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह ने मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। इस अवसर समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।