Home » गाजीपुर:अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएम ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मोत्सव
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर:अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएम ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला चिकित्सालय गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं उनके बच्चों के साथ केक काटकर जन्मउत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी ने महिलाओ से कन्याओं को पढ़ने लिखने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि आप अपने क्षेत्रो में पहुचकर लोगो को बेटियों के बारे में जागरूक करें ताकि समाज में उनका भविष्य उज्जवल हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोग गर्भवती महिलाओ का अल्ट्रासाउंड करा कर पता कर लेते हैं कि वह लड़की है या लड़का है लड़की होने पर उसे गर्भ में ही मार देते हैं जो बहुत ही गलत है। उन्होने कहा कि ऐसी स्थित में काई भी अस्पताल में इस तरह के करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देता है तो उन्हे सरकार की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया एवं उन्हें अपने-आप व बच्चो को ध्यान रखने के लिए कहा ताकि आप सुरक्षित रहें तभी आपके बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होने उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाये और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाये व लिंग भेदभाव जैसी कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिये जागरूक करते हुये, आपातकालीन टोल फ्री नं0 जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076 आदि के बारें मे भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा, 31 महिलाओं को किट भी दिया गया इस किट में बेबी हिमालय किट तोलिया 500 ग्राम लड्डू वितरण किए गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला नेहा राय, प्रियंका प्रजापति, वन स्टाफ सेन्टर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text