Home » श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीबालक राम की विहंगम आरती व भजन का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीबालक राम की विहंगम आरती व भजन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का बालक राम के रुप का प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुआ वहीं पूरा भारत राममय में डूब गया वही आज लहुरी काशी गाजीपुर के ग्राम पंचायत यूसुफपुर क्षेत्र मनिहारी में श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर के अध्यक्ष पंचम सिंह (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) यूसुफपुर द्वारा भब्य आयोजन श्रीराम मंच पर सायं काल भब्य दीपोत्सव हुआ जहां हर घर घर से माताएं बहनें व पुरुष वर्ग भी अपने हाथों से पांच पांच दीप प्रज्ज्वलित किये जहां हजारों दीपक से श्रीराम लीला का मंच विहंगम रोशनी से नहां लिया फिर मंच पर साक्षात श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण भैया व पवनसुत हनुमान जी का विधि विधान पूर्वक आरती महान विद्वान ब्राह्मण अक्षैवट दत्त द्विवेदी द्वारा हुआ तत्पश्चात श्री रामलीला के अध्यक्ष पंचम सिंह, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, रामबदन सिंह, ग्राम प्रधान जय विक्रम सिंह “गोलू” बिनोद सिंह,डा0 भूपेन्द्र सिंह, मास्टर रामरतन सिंह ,प्रमोद दुबे रामअवध गुप्ता, हरेंन्द्र मौर्या, निखिल सिंह, और उपस्थित गणमान्य जन व बडी संख्या में माताएं बहनों ने भगवान को माल्यार्पण कर चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन संध्या में भोजपुरी गायक मूलचन्द “मासूम” व राजेश्वर सिंह स्टार भोजपुरी संगीत कलाकार जिनके आवाज में रबिन्द्र जैन का स्वर साक्षात कंठित हैं।भजन गीत पर सभी उपस्थित जनों ने खूब झूमा और राजेश्वर सिंह द्वारा राम सियाराम सियाराम के भजन पर सभी ने एक स्वर में सहयोग दिया कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश जायसवाल (मीडिया प्रभारी) ने कहां प्राण प्रतिष्ठा हुए विग्रह राम मूर्ति के भब्य दर्शन बोलतीं आंखों में भगवान मुकुट कुंडल कंठा कौस्तुभमणि पदिक वैजयंती माला कमर में करधनी पैरों में छडा व पैजनियां में बालक राम बहुत ही दिब्य भब्य और अलौकिक रूप देख मन बिह्ललित हो उठा। कार्यक्रम में महाप्रसाद बाट उपस्थित सभी के प्रति शुभकामनाएं ब्यक्त की।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text