Home » गाजीपुर :अनुष्का हास्पिटल पर सीएमओ ने दिया जांच के निर्देश : पीड़ित महिला की न्याय की जगी उम्मीद
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर :अनुष्का हास्पिटल पर सीएमओ ने दिया जांच के निर्देश : पीड़ित महिला की न्याय की जगी उम्मीद

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक महिला के आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद महिला कोआनन-फानन में वाराणसी लाया गया। पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ डाॅक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
मामला शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत अनुष्का हॉस्पिटल में आजमगढ़ की रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिये पहुंची थी।
अस्पताल मे डाक्टरों ने इलाज के नाम पर महिला की आंख का आपरेशन किया, लेकिन इसमें गड़बड़ी होने के कारण आपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़़ने लगी। यह सारी बात आपबीती पीड़ित महिला ने खुद बया किया।
अनुष्का आंख अस्पताल पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाई है।महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आंख के ऑपरेशन मे बड़ी लापरवाही की गयी। महिला ने बताई कि आंख के आपरेशन के कुछ देर बाद ही आंख की रोशनी चली गयी।
सीएमओ के जांच के निर्देश के बाद पीड़ित महिला की न्याय की उम्मीद जग गई है। सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि अनुष्का आंख अस्पताल रजिस्टर्ड है लेकिन जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के शिकायत के बावजूद अभी तक कोई नतीजा नही निकला। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर अभी फिलहाल जांच का दावा करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है,यह हास्पिटल हमारे यहां रजिस्टर्ड है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text