रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में छात्रा को अपने घर मे बुलाकर गोली मारने के नामजद आरोपी पिता पुत्र को दोकटी पुलिस ने बिहार भागते समय रामपुर कोड़हरा के समीप कृष्णागढ़ ढाला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताते चले कि नेहा उम्र 19 पुत्री विनय सिंह को गांव के ही युवक ने अपने घर बुलाकर कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घटना की जानकारी पर परिजन जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हत्यारोपी परिवार सहित घर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त कट्टा, कारतूस के साथ एक बुलेट मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना चली गयी। पकड़े गये आरोपी सूर्य प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह को पंजीकृत मुकदमा मु0अ0 स0 12/2024/ धारा 302/34 के तहत आवश्यक कारवाई कर पुलिस ने न्यायालय चालान भेज दिया। वही इस हत्या में नामजद महिला अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस ने अविलम्ब हाजिर होने के लिये घर पर नोटिस भी चस्पा कर दी है। इनसेट- मृतका नेहा सिंह बीए तृतीय वर्ष की नीलम देवी महाविद्यालय धतुरी टोला की छात्रा थी। महाविद्यालय परिवार अपने छात्रा की हत्या की निंदा प्रस्ताव कर शोक में महाविद्यालय को एक दिन का अवकाश कर दिया।