रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर।तकनीकी सशक्तिकरण अभियान व स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत रेशमी महिला महाविद्यालय में 2022 की पास आउट छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ
जनपद से आए अधिकारी ने सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत गान प्रस्तुत का छात्राओं व कालेज स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि कहा कि छात्राएं देश के भविष्य की निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होने छात्राओं से आव्हान किया कि वह स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। कालेज की छात्राओं को फोन वितरित किए गए। छात्राओं ने भाषण के माध्यम से कहा कि आज के जमाने में मोबाइल फोन से शिक्षा लेना बेहतर है। क्योंकि बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो कि नेट द्वारा आसानी से ली जा सकती हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 नीतू यादव, कालेज के प्रबंधक राधेश्याम यादव, प्रधानाचार्य संतोष, आईटीआई के प्रिंसिपल ओम प्रकाश यादव, राकेश सर, अलका मैडम, सत्येन्द्र सर , पिंटू यादव आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।