रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
मनिहारी। श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्राम वासी व क्षेत्र वासियों ने खूशियां इजहार कर एक दूसरे का मुंह मीठा करायां। राजेश जायसवाल का समाज व श्री टंडा वीर बाबा के प्रति निष्ठा भाव व अपने कर्तव्य व मृदुभाषी ब्यवहार व अपने संपादकीय लेखनी व तमाम संगठनों में अपने कर्तव्यों के कूशल नृयवहन का जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक वेदी राम का उनके प्रति सच्ची इमानदारी व निष्ठावान का उनके उपर विश्वास जताते हुए एक तोहफ़ा के रुप में जिम्मेदारी सौंपी है जिस कार्य की कुशलता व निपूडता उनके अन्दर माता सरस्वती की कृपा विराजमान हैं। इस कार्य से निष्पक्ष निर्भीक निर्वाद जखनियां के समस्याओं को शासन-प्रशासन को प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अवगत कराते हुए उसे दूर करने में इनका सफ़ल प्रयास होगा। इस खुशी के बेला पर रामरतन सिंह ( वरिष्ठ महामंत्री) प्रमोद दुबे (सचिव) प्रकाश सिंह “टूनटून” (महामंत्री) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) जनार्दन सिंह “सर्वोदय” (संरक्षक) दिनेश दुबे (मंत्री) आदि पदाधिकारी ने मौजूद रहें।