Home » कला गुरु डॉ.राजकुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर संभावना कला मंच गाजीपुर द्वारा आयोजित एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला व विचार गोष्ठी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कला गुरु डॉ.राजकुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर संभावना कला मंच गाजीपुर द्वारा आयोजित एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला व विचार गोष्ठी

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । आज प्रख्यात चित्रकार व कला शिक्षक डॉ. राज कुमार सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर इनके शिष्यों ने एवं इनके द्वारा स्थापित किया गया सम्भावना कला मंच द्वारा शहीद पार्क, मुहम्मदाबाद में “सम्भावनाएं – 2024” चित्रकला कार्यशाला, विचारगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसे देख इस कला गुरु की कहावत सत्य साबित हुई। इस आयोजन में एक स्टालेशन आर्ट प्रदर्शित किया गया था जो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था जिसका शीर्षक “जब तक जिया, रंग भरते जिया” था, जिसे देख यह प्रतित हो रहा था कि यह कला गुरु इस आयोजन में साक्षात् खड़े हैं, जिसे चित्रकार सुधीर सिंह के निर्देशन में कृष्ण कुमार पासवान, बृजेश कुमार व शिवांशी शर्मा ने मिलकर बनाया था। इस आयोजन की सुरुवात प्रख्यात कला गुरु, शिक्षक व सम्भावना कला मंच के संयोजक डॉ. राज कुमार सिंह एवं इस कला मंच के संरक्षक रहे स्व. रामायन सिंह यादव के छविचित्र पर मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र कुशवाहा लोकरंग सांस्कृतिक समिति जोगिया, कुशीनगर, मोती प्रधान, सम्भावना कला मंच की अध्यक्ष सीमा सिंह ने पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। इस आयोजन के चित्रकला कार्यशाला में देश के कई चर्चित चित्रकारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें डॉ. रामबली प्रजापति, गाज़ियाबाद, भूपेंद्र कुमार अस्थाना, लखनऊ, अनिल शर्मा, वाराणसी, संजीव सिंहा भोजपुरी चित्रकार, आरा, बिहार, मीनाक्षी कलबुर्गी, कर्नाटका ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक व भावपूर्ण चित्र सृजित किये। इस आयोजन में इन सभी आमंत्रित चित्रकारों को मंचासीन मुख्य अतिथियों के हाँथों स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर “सम्भावना कला रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया एवं प्रबल चित्रकार, कला लेखक, लोक रंग कर्मी रहे राकेश कुमार ‘दिवाकर’ (स्मृति शेष), आरा, बिहार को “डॉ. राज कुमार सिंह स्मृति कला सम्मान” से नवाजा गया और
विभिन्न अखबार के संवाददाता को पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस चित्रकला कार्यशाला में डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक चित्र बनाये। इस आयोजन में सम्भावना कला मंच के कलाकार रवि चौरसिया, पंकज शर्मा, डॉ राजीव गुप्ता, श्वेता राय, आशीष गुप्ता, वरुण मौर्य, ग़ज़ाला परवीन, चन्दन, सपना सिंह, मीरा वर्मा, अंजलि, गोपाल, उत्कर्ष आदि के चित्रों एवं कविता पोस्टर की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी जो इस कार्यक्रम में एक आकर्षक छटा बिखेर रही थी। इस आयोजन के विचारगोष्ठी में सुभाष चंद्र कुशवाहा की, अमर नाथ तिवारी ‘अमर’ सूर्यनाथ पाण्डेय , पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा जी, मोती प्रधान , जगत नारायण सिंह, बलिराम पटेल जी, डॉ वशीम अख्तर जी, शहीद , जफ़र , कार्तिकेय जी आदि बुद्धिजीवियों ने डॉ. राज कुमार सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी विचारों को रखा। इस कला गुरु को स्नेहिल श्रद्धांजलि अर्पित करने व आधुनिक समकालीन चित्रकारों के लोक संवाद करती कृतियों को देखने पूरे गाज़ीपुर से बुद्धिजीवी, कलाप्रेमी आदि के साथ – साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का संचालान विनय तिवारी एवं डॉ राजीव गुप्ता ने व सम्भावना कला मंच के संरक्षक – सुजीत कुमार ने सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text