Home » गाजीपुर: गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, थाने से नहीं मिला न्याय पहुंची एसपी ऑफिस
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, थाने से नहीं मिला न्याय पहुंची एसपी ऑफिस

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ।जनपद के बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम:- ओणराई(गंगुआ) बध्धुपुर थाना दुल्लहपुर की गुड़िया राजभर पत्नी मनोज राजभर,निवासी है। गांव में रहने वाले एक दबंग व्यक्ति राजेश राजभर, पुत्र -कमला राजभर ने अपने खेत की जुताई करने के लिए आया जो कि चकरोट पर गुड़िया राजभर के परिवार ने गोहरउल लगा रखे थे। जिसको राजेश राजभर तोड़ कर फेंकने लगे। जब इसका विरोध गुड़िया ने किया, तब राजेश राजभर उसको गाली देते हुए उसके पास आ पहुंचा और बातों बातों में गुड़िया के ऊपर हमला कर दिया। जब वह जमीन पर गिर गई तब उसे बुरी तरीके से लात घुसो से उसको पीटा। जब वह चिल्लाई तब उसकी सास मौके पर दौड़ कर आई, उसी समय राजेश के दो बेटे रविकांत राजभर (उर्फ- चालू राजभर), नितेश्वर राजभर (उर्फ – टमालू राजभर) भी मौके पर पहुंचे और गुड़िया की सास को बुरी तरीके से पीटा । जिससे वह भी बुरी तरीके से जख्मी हो गई।
थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए पहुंची उससे पहले दबंग थाने पर मौजूद थे ।गुड़िया ने अपनी आप बीती थाना अध्यक्ष को सुनाई। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने बिना कोई कार्यवाही किए पीड़िता को घर वापस कर दिया। जब पीड़िता को यह लगा कि मुझे न्याय थाना दुल्लापुर से नहीं मिलेगा। तब वह अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक,गाजीपुर के पास आई और अपनी पूरी बात पुलिस अधीक्षक को बताई। पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को यह आश्वासन दिया कि तुम्हारे साथ न्याय होगा। तब पीड़िता उनके कार्यालय से बाहर आई और मीडिया के सामने अपनी पूरी घटना बताएं। उसने यह भी बताया कि दबंगों ने पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई बार मुझे मार चुका है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी एक गोल बंद किस्म का व्यक्ति है और उसके आतंक से पूरे गांव में दहशत सी बनी रहती है। लेकिन पता नहीं क्यों थाना इंचार्ज दुल्लापुर को यह बात समझ में नहीं आती कि एक महिला को जब अंदरूनी चोट लगी हो। तब उसका मेडिकल किसी महिला डॉक्टर से करना चाहिए। लेकिन वह तो यह भी भूल गए कि महिला वर्तमान में गर्भवती है। जिससे वह काफी हताहत हैं। पीड़िता के साथ एक पुरुष पुलिसकर्मी को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि मुझे अंदरूनी चोट लगी है और मैं पुरुष डॉक्टर को अपना जख्म कैसे दिखा सकती थी। एसपी कार्यालय आकर एसपी साहब से न्याय मांग रही हूं कि मेरा मेडिकल पुनः किसी महिला डॉक्टर से कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text