Home » कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर में किसान सम्मान दिवस का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर में किसान सम्मान दिवस का किया गया आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।आज जनपद में 23 दिसंबर 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जिलाधिकारी महो
एवं मुख्य विकास अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज व कृषि विज्ञान केंद्र आकुशपुर के वैज्ञानिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं आप सभी इन योजनाओं का लाभ लें विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों को योजना में शामिल करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम हो रहा है आप अपने गांव में विभिन्न योजनाओं से जुड़ने का कार्य करें।
सरिता अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रत्येक कृषक को रू 6000 प्रति वर्ष प्रदान किया जा रहा है जिससे किसानों को खेती कार्य में बड़ी राहत मिल रही है वहीं कृषकों को पेंशन देने के लिए किसान मान धन योजना चलाई जा रही है सरकार कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए बहुत तत्परता से कार्य कर रही है आप को सभी योजनाओं से जुड़ना चाहिए।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि एवं कृषि से जुड़े अन्य योजनाओं के प्रत्येक वंचितों को जोड़ना प्राथमिकता है इस कार्य हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव चलाया जा रहा है । जिलाधिकारी ने दूर दूर से आये कृषकों को धन्यवाद भी दिया र्काअयक्परम में कृषि एवं कृषि से जुड़े अन्नेय विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कृषि विभाग से जनपद में गेहूं, सरसों व धान की अधिक उत्पादन के लिए क्रमशः कोदई पाल कुशुम्ही कला , तेज प्रताप सिंह पोखरा, महेंद्रनाथ राम मदनपुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया दुग्ध संघ की तरफ से कमलेश यादव रेवतीपुर को सर्वाधिक दूध उत्पादन, रमेश यादव बडसरा को गाय की देसी नस्ल पशुपालक, शिवराज सिंह लहना को हरा चारा व मति कल्पलता नोसारा को स्वस्थ पशुपालक के रूप में प्रथम पुरस्कार दिया गया पशुपालन विभाग की तरफ से अंकित पांडे कट्ट्या लहँग, ब्रह्मदेव सिंह यादव खिजिरपुर, अजय सिंह कट्ट्या लहँग व सुशांत कुमार पांडे को प्रथम पुरस्कार दिया गया इसी तरह से उद्यान विभाग द्वारा सुरेंद्रनाथ राय पलिया को केला उत्पादन , सुनील सिंह कुशवाहा छावनी लाइन को सेव उत्पादन , विजयानंद राय कनुवान को संरक्षित खेती व श्रीमती नौलाखी देवी रामगढ़ को गोभी की खेती के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, एफ पी ओ, उर्वरक विक्रेता व अन्य प्रतिष्ठानों के स्टाल लगाए गए कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा नई तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराई गई व विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शन कर किसानों को नई तकनीकी से अवगत कराया गया । इसी के साथ श्री अन्न आधारित व्यंजन प्रतियोगिता अंतर्गत श्री अन्न से बने व्यंजनों का प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में व्यवसायिक प्रतिष्ठान व हाउस होल्ड प्रतिष्ठान दोनों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में व्यवसायिक प्रतिष्ठान की तरफ से श्री स्वीट गाजीपुर को प्रथम पुरस्कार ग्रैंड पैलेस को द्वितीय व माहेश्वरी स्वीट को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ इसी तरह हाउस होल्ड व्यवसाय में विमला देवी एफ पी ओ महर्षि कण्व करंडा को प्रथम पुरस्कार अंजू चतुर्वेदी लहुरी काशी वुमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चौबेपुर गाजीपुर को द्वितीय पुरस्कार व सीमा कुशवाहा आई सी डी एस को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी किसानों को पी एम किसान सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text