Home » पीएम मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पीएम मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी। मध्य
प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जीत के बाद प्रधानमंत्री दो दिवसीय काशी यात्रा पर 17 दिसंबर को आ रहे हैं। भाजपा की ओर से पीएम के आगमन की पुष्टि कर दी गई है। वहीं प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं हैं। प्रधानमंत्री काशी आगमन के दौरान पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा, तमिल संगमम व मां गंगा का नमन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन सर्ववेद मंदिर के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। वहीं शहशांहपुर या अन्य किसी गांव में जनसभा कर काशी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसके अलावा 2000 करोड़ से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गांव कल तक तय होने की बात कही जा रही है। लोकार्पण व शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कें-आरओबी-सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं जनता जनार्दन को सौपेंगे। इसके अलावा रोपवे का विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने व पुराने घाटों की ठाट का भी पीएम शुभारंभ कर सकते हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text