Home » वाराणसी: बरेका स्टेडियम में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा राहत एव बचाव कार्यों का प्रदर्शन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

वाराणसी: बरेका स्टेडियम में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा राहत एव बचाव कार्यों का प्रदर्शन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आज 6 दिसंबर 2023 को 61वें नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर स्थानीय बरेका स्टेडियम में आपातकाल के दौरान किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा ध्वजारोहण तथा विशिष्ट अतिथि नीलिमा पांडा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन की उपस्थित में हुआ । मुख्य अतिथि का स्वागत उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा महेश प्रताप ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों की आपातकाल में उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले राहत एव बचाव तथा प्रा‍थमिक सहायता से संबंधित कार्यों के लिए दल के सदस्यों की सराहना की । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन सदैव किसी भी संकटपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहेगा । निष्काम सेवा में समर्पित इस संगठन की सेवाएं अतुलनीय है ।

इस अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा युद्धकाल में बमबारी के दौरान नागरिकों एवं घायलों हेतु राहत एवं बचाव कार्यों का सजीव एवं प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया । जिसमें उनके द्वारा अग्निशमन, घायलों को काफी ऊंचाई से स्ट्रे्चर एवं रस्सी द्वारा बिना पर्याप्त संसाधनों के उन्हें नीचे उतरना तथा स्वयं पैरफलिंग विधि द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करना तथा दुर्घटना स्थल से घायलों एवं पीडि़तों को चिकित्सा हेतु दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न विधियों जैसे स्ट्रेचर ड्रिल, दोहत्था आसन, त्रिहत्था आसन, फोर एण्ड आफ्ट विधि, फायर मैन लिफ्ट तथा मानव बैसाखी साईकिल के स्ट्रेचर द्वारा मरीज के एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना, टनल (सुरंग) में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रदर्शन आदि का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ निरीक्षक, नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वार्डेन मार्कंडेय मिश्रा, दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ निरीक्षक नागराजू, नागरिक सुरक्षा अधिकारी वी.पी.कुमावत, नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक नीरज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर दक्षिण रेलवे एवं वाराणसी नागरिक सुरक्षा संगठन के टीम अतिथि के रूप में भाग लिया तथा कई प्रभावशाली प्रदर्शन कर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी के सामने अपनी कौशल को उकेरा ।
इस अवसर पर बरेका नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक विजय ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से प्राप्त संदेश का वाचन किया तथा उप नियंत्रक महेश प्रताप ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया । बहुमंजिली इमारतों से हताहतों को उतारने का कार्य प्रशिक्षक श्री एस.एन.मिश्रा एवं प्रशिक्षक बी.एस.पाण्डेय ने फायर फाइटिंग का कार्य प्रशिक्षक श्री उमेश श्रीवास्तव ने फस्ट एड का कार्य प्रशिक्षक सुनील कुमार एवं संतोष कुमार ने एवं परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उमेश श्रीवास्तव ने किया । इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं दर्शकगण उपस्थित थे । सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूरूचिपूर्ण संचालन नागरिक सुरक्षा सदस्‍य आलेक पाण्डेय ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक नागरिक सुरक्षा अधिकारी श
वी.पी.कुमावत ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text