Home » 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा के साथ हुआ भूमिपूजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा के साथ हुआ भूमिपूजन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन तहसील क्षेत्र के कस्बा बम्हनपुर में आगामी 17 दिसंबर से शुरू हो रहे 108 कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ के लिए यज्ञ परिसर में भूमि पूजन किया गया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया।
17 दिसंबर से शुरू हो रहे 108 कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ एवं 251 सामूहिक विवाह संस्कार के लिए रामाधीन इंटर कॉलेज के पास में यज्ञस्थल पर भूमि पूजन रामखेलावन निषाद के द्वारा संपन्न कराया गया। मातृ शक्तियों द्वारा विशाल शक्ति कलश यात्रा निकाली गई। शक्ति कलश को भजन कीर्तन के साथ यज्ञ स्थल तक ले जाया गया। शक्ति कलश के स्वागत में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की।कार्यक्रम में देशराज राठौर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ ने लोगों यज्ञ में सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर कनक पाल सिंह राणा, विनोद सिंह, जगदीश राजपूत, रामकुमार गुप्ता, श्री राम राठौर, रविन्द्र राठौर, अनुराग मौर्य, राजबहादुर राम प्रिंसिपल, विकास पुरवार, संतोष शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, आशीष गुप्ता, तथा निर्वेंद्र पाल समेत गायत्री परिवार के तमाम लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text