Home » अपनी जिम्मेदारी के प्रति हमेशा संजीदा रहते हैं पसगवां थानाध्यक्ष दीपक राठौर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अपनी जिम्मेदारी के प्रति हमेशा संजीदा रहते हैं पसगवां थानाध्यक्ष दीपक राठौर

*हाल ही में पसगवां थाने का चार्ज संभालने वाले थानाध्यक्ष दीपक राठौर की ईमानदार कार्यशैली लोगों को भा रही

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर – खीरी।
अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा एक जिम्मेदारी का भाव।जहां भी रहे वहाँ अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।इस जनपद में उन्होंने चौकी इंचार्ज से लेकर थानाध्यक्ष तक अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया।
अभी हाल ही में जनपद के महत्वपूर्व थानों में शुमार पसगवां थाने के थानाध्यक्ष बनाये गए युवा उपनिरीक्षक दीपक राठौर का अपना एक अलग ही व्यक्तित्व है।जिला पुलिस प्रमुख ने उन्हें जब भी जो जिम्मेदारी दी,उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया।इस जनपद में वह निघासन और फरधान सहित कई थानों में वह हल्का इंचार्ज के रूप में रहे।एलआरपी और खीरी सहित कई चौकियों के प्रभारी रहे।साथ ही भीरा थाने के थानाध्यक्ष भी रहे।हर जगह उन्होंने अपनी बेहतर कार्यशैली की छाप छोड़ी।
अब उन्हें जिले के महत्वपूर्ण थानों में गिने जाने वाले पसगवां थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया हैI उनका साफ तौर पर मानना है कि जनता का पुलिस के प्रति जो भरोसा है वह सदैव कायम रहना चाहिए।पीड़ित व्यक्ति बहुत उम्मीद लेकर पुलिस के पास आता है,ऐसे में उसकी उम्मीद को कायम रखना और उसे न्याय दिलाना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।
स्वतंत्र पत्रकार विजन के जिला ब्यूरो चीफ विमल मिश्रा से एक विशेष बातचीत में नवनियुक्त थानाध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि क्षेत्र में अमनचैन और सुरक्षित वातावरण हमारी पहली प्राथमिकता है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text