Home » एक करोड़ दस लाख की अवैध हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एक करोड़ दस लाख की अवैध हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जिले में हेरोइन की तस्करी करने आए दूसरे राज्य के तस्करों समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से एक किलो 170 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से ज्यादा कीमत बताई जा रही है। पूर्वांचल में सक्रिय हेरोइन तस्करों के गिरोह को तोड़ने में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बीते महीने ही एक करोड़ की हेरोइन की खेप बरामद करने के बाद फिर से एक किलो 170 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। चारों तस्कर लग्जरी कार से नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे। एक तस्कर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी कर तस्कर ले जा रहे हैं। प्रभारी रामपुर मांझा व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। मलिकशाहपुर बहद रेलवे अंडरपास के पास चारपहिया लग्जरी वाहन पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वाहन सवार भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। एक भागने में सफल रहा। वाहन की जांच की गई तो उसमें से एक किलो 70 ग्राम हेरोइन बरमाद हुआ। वाहन को जब्त करते हुए राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा, अंकित सिंह निवासी देवकली थाना रामपुर मांझा, मनोहर लाल निवासी ग्राम बिनोलिया थाना अकलेरा जनपद झालावाड़ राजस्थान और दुर्गा लाल निवासी जिकडिया थाना गाटोली जनपद झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि मौके का फायदा उठाकर सुभाष यादव निवासी देवकली थाना रामपुर मांझा भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text