Home » नारी शक्ति वंदन अधिनियम का प्रचार के लिए जिला ईकाई भाजपा ने बनाई कार्ययोजना
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नारी शक्ति वंदन अधिनियम का प्रचार के लिए जिला ईकाई भाजपा ने बनाई कार्ययोजना

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पेश करने के बाद भाजपा कार्यालय पर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में दो स्तरीय कार्य योजना बनाई गई हैं पहले योजना के मुताबिक महिलाओं के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा और दूसरी योजना में गांव, नगर के प्रत्येक बूथ पर जाकर नारी शक्ति बंदन अधिनियम महिला आरक्षण बिल के विषय में महिलाओं से बातचीत करनी है। दोनों योजनाओं का मकसद बिल्कुल संसद में भारी बहुमत से पारित कराकर कानून का स्वरूप देने के लिए गांव-गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना है। पार्टी की योजना को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्षता में संजय यादव की अध्यक्षता में इस योजना के बारे मे बताया गया कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेई ने महिला आरक्षण बिल पास करने का प्रयास किया, लेकिन विपक्षी दलों के रोड़ा अटकाने से वह संभव नहीं हो पाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए विशेष सत्र बुलाया और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर दी। अब महिला मोर्चा की पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह महिला मतदाता के पास उनसे जुड़ी इस उपलब्धि को लेकर जाये पार्टी की कार्य योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का सम्मेलन होना है गांव से लेकर बूथ स्तर तक नारी सशक्तिकरण के लिए बैठक करनी है ।कार्य योजना को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह महिलाओं से संपर्क और संवाद करना शुरू कर दें ।दूसरी बैठक में अनुसूचित मोर्चे के कार्यक्रम को जन जागरण करते हुए सभी अनुसूचित मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को अनुसूचित जनसमूह से वार्तालाप करके उनको भाजपा की रीति और नीति के बारे में अवगत कराना है। यही नहीं गोरखपुर में आगामी दिनों में एक अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन होना है।जिसमें प्रत्येक विधानसभा से करीब दो हजार भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता जायेंगे।जिला प्रभारी विजय बहादुर दूवे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कर दिखाया वह पूरे विश्व के लिए नजीर है।विगत कई वर्षों से अधर में लटके महिला आरक्षण बिल को दृढ़ इच्छाशक्ति व कुशल कार्य शैली के बल पर पारीत ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों को भी इसके समर्थन में आने पर मजबुर कर दिया।इस मौके पर धन्नजय कन्नौजिया सुनीता श्रीवास्तव, संजीव डम्पू,सुरेन्द्र सिंह,रामजी सिंह, अमिताभ उपाध्याय,विजय बहादुर सिंह, मनोरमा गुप्ता, प्रदीप सिंह,आलोक शुक्ला,प्रयाग चौहान,अशोक यादव रंजना राय,नितु पाण्डेय,उदय पासवान, अरुण सिंह,प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी, प्रतुल ओझा,शितांशू गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह,शशि चौरसिया, जयप्रकाश जयसवाल,रिंकू सिंह, सुर्य प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text