Home » मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बस्ती से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी मण्डलीय समीक्षा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बस्ती से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी मण्डलीय समीक्षा

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लम्बित राजस्व वादों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समयबद्धता के साथ करे निस्तारण- मुख्यमंत्री

संत कबीर नगर।मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बस्ती से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय समीक्षा की गयी।मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक में जनपद संत कबीर नगर के विकास कार्यों, अपराध एवं कानून व्यवस्था, मा0 मुख्यमंत्री डैसबोर्ड की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन (हर घर जल), आपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोशाला, पशु टीकाकरण, श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह योजना, मातृ शिशु एवं बालिका मदद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, इन्वेस्टर्स समिट, राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस की समीक्षा की गयी।मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान जिले में स्वास्थ्य विभाग की डेंगू, जेई व एईएस, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कालाजार की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है चिकनगुनिया के 06 केस है। जिले में संक्रामक रोगों के उपचार के लिए पीकू वार्ड, सीएचसी और पीएचसी सभी क्रियाशील है।
मुख्यमंत्री द्वारा इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जनपद में उद्योग लगाने के लिए निरन्तर व्यापारियों से सम्पर्क किया जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता किया। सांसद प्रवीण निषाद, विधायक सदर अंकुर राज तिवारी,विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी,विधायक धनघटा गणेश चौहान सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराय कि जनपद में एक बस स्टैड, कॉटे को ब्लाक एवं काली जगदीशपुर सहित तीन और नये थाने बनाये जाने हेतु अनुरोध किया।जनप्रतिनिधि गणों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मार्गो के चौड़ीकरण एवं नये सड़कों के निर्माण हेतु अनुरोध किया गया।उन्हों ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व के लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। जनसुनवाई में जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी सुनवाई कर राजस्व के वादों में तत्काल टीम बनाकर प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण कराया जाये।इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत वादों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराया जाये। विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से सौन्दर्यीकरण, बालिका शौचालय, खेल का मैदान आदि सुनिश्चित किया जाये। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण एवं शहरी) के पात्र लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ आवास उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की धांधली न हो, जिनके पास भूमि नहीं है उनको पट्टा करके आवास दिया जाये तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। जल जीवन मिशन के तहत पाइप आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाये। गोवंश में लंपी वायरस के रोकथाम के लिए संक्रमित पशु को अलग आइशोलेट किया जाये। राज्य स्तर से विद्युत की पूरी सप्लाई दी जा रही है जनपद में फाल्ट के नाम पर विद्युत कटौती न हो इसको सुनिश्चित किया जाये। सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। आईजीआरएस के सन्दर्भ एवं अन्य सन्दर्भ का समय से निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। उन्हों ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को निर्देशित किया कि जनपद में गोवंश तस्करी, धर्मान्तरण, बालिकाओं से छेड़खानी आदि की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। भू माफिया, खनन माफिया, पेशेवर माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये। किसी गरीब व्यक्ति को परेशान न किया जाये। जनपद में ला एण्ड आर्डर की समस्या न उत्पन्न होने पाये।
मंडलीय समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट के एनआईसी में जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी,पी0डी0 संजय नायक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text