Home » प्रधान संगठन ने थानेदार के खिलाफ एसपी को सौंपा पत्रक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रधान संगठन ने थानेदार के खिलाफ एसपी को सौंपा पत्रक

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर बीते गुरुवार की शाम को बिरनो थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा के द्वारा बिरनो ब्लॉक के ही एक ग्राम प्रधान को थप्पड़ जड़ने का मामला अभी ठंडा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है जहां गुरुवार की देर शाम घंटो चली बहस के बाद लगा जैसे मामले को शांत कर दिया गया है क्योंकि शैलेश मिश्रा ने अपने गलती को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से सभी ग्राम प्रधानों के बीच हाथ जोड़कर माफी भी मांगा था लेकिन माफी मांगने के बाद भी ग्राम प्रधान इस मामले को अब आगे लेकर चल पड़े हैं आज को जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधानों ने अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष भयंकर सिंह यादव की अगुवाई में सरजू पांडे पार्क में दिया धरना धरने में नारेबाजी करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करें वह खाकी धारी नहीं चाहिए खाकी के भेष में बैठे इस मदमस्त थानेदार को जब तक सस्पेंड नहीं किया जाता है तब तक हम ग्राम प्रधान
शांत नहीं बैठेंगे ग्राम प्रधानो ने कहा कि इस थानाध्यक्ष का पुराना इतिहास रहा है जनप्रतिनिधि हो या आम जनमानस किसी भी तरह से अपमान करने का आदी हो गया है। पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपते हुए ग्राम प्रधानों ने तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि बीते दिनों थाना अध्यक्ष और एक ग्राम प्रधान के बीच कुछ वाद विवाद का मामला सामने आया हैं जिस पर जांच कर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी ।
धरना प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों में बिरनो ब्लॉक के अलावा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text