स्वतंत्र पत्रकार विजन
नरहीं।नगरा से दूध दही लेकर बिहार के सासाराम जा रही मैजिक पिकअप राजेश्वर मोड़ के आगे मगई नदी पुल पर चढ़ते समय असंतुलित होकर 15 फुट खाई में पलट गई जिसमें चालक का साथी घायल हो गया जबकि चालक बाल बाल बच गया। गाड़ी पर लोड दूध दही भारी मात्रा में नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में नगरा से एक कम्पनी का दूध दही लोड करके मैजिक पिकअप बिहार के सासाराम जा रही थी कि बुधवार को रात ढाई बजे नरही बैरिया मगई पुल की चढ़ाई पर सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए चालक सड़क के नीचे उतरा मैजिक पिकअप पलटते हुए 15 नीचे खाई में चली गई चालक का साथी विकास कुमार 26 वर्ष निवासी सासाराम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चालक बाल बाल बच गया। मैजिक पिकअप में लोड दूध दही भारी मात्रा में नुकसान हो गया। घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। गाड़ी और चालक भी सासाराम बिहार के बताए जा रहे हैं।