मनोज कुमार यादव स्वतंत्र पत्रिका विजन
जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर से वाराणसी राजमार्ग रोड की बहुत बुरी हालत है अभी रोड का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और पूरी रोड डैमेज हो चुका है रोड का हालात ये है कि कहीं रोड टूट गया तो कहीं धंस गया। जगह – जगह रोड का मरम्मत जारी है देखने से यह मालूम पड़ता है कि यह रोड तय मानकों के हिसाब से नही बन रहा जिस कारण रोड़ का यह हालात है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और रोड रिपेयर के नाम पे रोड डायवर्जन होने से एक ही लेन मे सारी गाड़ियों के आने – जाने से आए दिन दुर्घटना होता रहता है