Home » नवरात्र में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नवरात्र में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र
पत्रकार विजन

लखनऊ। योगी सरकार में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के संदर्भ में अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों का दावा है कि अगले महीने नवरात्र में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा नेता ओपी राजभर और समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को पार्टी शामिल कर सकती है. दीगर है कि बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की थी। योगी सरकार की कैबिनेट में कुल 8 जगहें खाली हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव से पहले सभी समीकरणों को सेट करते हुए पार्टी सहयोगियों को विश्वास में लेते हुए बड़े फैसले ले सकती है. इसमें कई अहम चेहरों को भी जगह मिल सकती है. योगी सरकार में फिलहाल कुल 52 मंत्री हैं. इसमें 18 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री हैं. राज्य में सीएम समेत कुल मंत्रियों की संख्या 60 तक जा सकती है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text