Home » डीएम की अध्यक्षता में ‘‘मिलेट्स(श्री अन्न), रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

डीएम की अध्यक्षता में ‘‘मिलेट्स(श्री अन्न), रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘मिलेट्स(श्री अन्न), रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती को प्रोत्साहित किये जाने एवं इस संबंध में श्री अन्न व मोटे आनाजों का उत्पादन एवं इसके सेवन से होने वाले लाभो से किसान भाईयों को जागरूक करने और प्रेरित करने के संबंध में कृृषि विभाग सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने श्री अन्न के सेवन से होने वाले फायदों एवं स्वास्थ्य के प्रति इनकी उपयोगिता पर चर्चा करते हुए जनपद में मोटे अनाज से सम्बंधित फसलों का उत्पादन बढाने परिणाम स्वरूप किसान भाईयों को इससे होने वाले आय के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने मिलेट्स(श्री अन्न) के उपयोग के प्रति भी लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, सांवा रागी की खेती को बढावा देने के संबंध में मिलेट्स योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से जनसामान्य को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
उप कृषि निदेशक राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन के उपयोग में वृद्धि के दृष्टिगत विस्तृत दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया।उन्होंने मिलेट्स रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्कूल कैरिकुलम के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षण,रोड शो,दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किये जाने के संबंध में सम्बंधित अधिकारीगण एवं स्कूल के प्रधानाचार्यो से विचार विमर्श किया।उन्होंने कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि श्री अन्न का उत्पादन एवं अपने आहार में इसका उपयोग करें जिसे अच्छा स्वास्थ्य एवं संतुलित आहार मिल सकें।बैठक में जनपद में संचालित मिलेट्स योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर डीएफओ पीके पाण्डेय,उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे,डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी,उप कृषि निदेशक राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी शंशाक चौधरी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0तिवारी,अपर जिला कृषि अधिकारी डा0 वृजेश चौधरी, प्रधानाचार्य बालिका इ0का0 निशा यादव,जिला उद्यान अधिकारी भूषण सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बघौली, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text