Home » पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के रोशन लाल तीसरी बार बने जिलाध्यक्ष
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के रोशन लाल तीसरी बार बने जिलाध्यक्ष

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर आज स्टार पैलेस में उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर का द्विवार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी अनूप कुमार गुप्ता, मुबारक हुसैन व पर्यवेक्षक मनोज सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव में कुल 2566 सफाई कर्मचारी साथियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर रोशन लाल तीसरी बार 200 वोटों से जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए।
वहीं जिला महामंत्री के पद पर 47 वोटों से अजय कुमार सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पद पर 126 वोट से विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री पद पर 165 वोट से इम्तियाज अहमद अंसारी और जिला संप्रेक्षक पद पर 242 वोटों से मुकेश कुमार रावत निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने जनपद शाखा गाजीपुर के चुनाव को सकुशल, पारदर्शी और निष्पक्ष करानें के लिए चुनाव अधिकारी एवं जनपद गाजीपुर के समस्त महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी साथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के जीत पर उ.प्र.राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने सभी को जीत की बधाई दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संतोषी राय, कासिमाबाद के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, रियाज खां, पूनम गोस्वामी, सीमा, जानकी, अंजू, ललन, राजनाथ राम, शंकर वर्मा, दीपक, रामप्यारे चौरसिया, रामसिंहासन राम, जवाहिर बिंद, कन्हैया लाल, कृष्ण मुरारी, अजीत मौर्या, राकेश कुमार राय, पंचमी, दिलीप श्रीवास्तव, बृजराज, अरूण कुमार, चंद्रिका राम, छविनाथ राम, राजकुमार भारती, रामप्रवेश, विशाल कुमार, कमला राम, कामेश्वर रावत, राकेश मोहन, नरसिंह प्रसाद, रमेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार, नरसिंह प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, महेश भारती हंसराज कुशवाहा, राजेश यादव, नगीना यादव आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text