Home » खेलकूद से युवाओं का होता है सर्वांगीण विकास : आलोक मिश्रा “भइया”
Responsive Ad Your Ad Alt Text

खेलकूद से युवाओं का होता है सर्वांगीण विकास : आलोक मिश्रा “भइया”

मझगई के सरस्वती शिशु मंदिर में जनपदीय खेलकूद समारोह संपन्न

*अतिथियों के हाथों पुरस्कार पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद की तहसील पलिया क्षेत्रान्तर्गत मझगई कस्बे के श्रीमती चन्दरानी सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को जनपदीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पलिया के समाजसेवी आलोक मिश्रा “भइया” ने की जबकि मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मझगई विनोद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि सम्भाग निरीक्षक सीतापुर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की बहनों द्वारा अतिथियों का तिलक वंदन व बैच लगा स्वागत कर किया गया तथा सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर एवं बच्चों को शपथ दिलाकर खेल-कूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ कराया गया।खेलकूद में शिशु /बाल वर्ग की 50 मीटर,100 मीटर,200मीटर,400 मीटर दौड़,लम्बी कूद,ऊँची कूद,चक्का फेंक,गोला फेंक आदि खेल हुए।इस दौरान वेद प्रकाश ,संगम लाल मिश्र,विद्यालय के संरक्षक डॉ आर०के०अवस्थी, प्रधानाचार्य अतुल कुमार तिवारी, रक्षपाल सिहं ,दीपनारायण,बल्देव श्रीवास्तव,शान्तीकुमार,वीरेंद्र गुदरिया,जगदीश ,अभिषेक अवस्थी,राजेश शाही,विजय तिवारी सहित अनेक अभिभावक व क्षेत्र के सम्मानित नागरिक तथा विद्यालय के सभी आचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । अध्यक्षता कर रहे आलोक मिश्रा सहित वेद प्रकाश मौर्य व अतुल कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिये गए । कार्यक्रम की सफलता हेतु जनपदीय खेल -कूद समारोह की आयोजक जन शिक्षा समिति लखीमपुर-खीरी की प्रशंसा की गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text