Home » गाजीपुर के हजारों सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर रखा अपना पक्ष – रोशन लाल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर के हजारों सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर रखा अपना पक्ष – रोशन लाल

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर जिलाध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में हजारों सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी से मुक्ति के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि लेखाकर जीतेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा।इस दौरान जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा है कि जब किसी अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की ऑनलाईन हाज़िरी नही होती है तो सफाई कर्मचारियों की ऑनलाईन हाज़िरी अन्याय पूर्ण है। आगे रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल कार्य के साथ-साथ राज्य सरकार, भारत सरकार, शासन व प्रशासन के आदेशानुसार अनेकों कार्य करते हैं जिससे सरकार की सारी योजनाये व कार्यक्रम जमीनी धरातल पर पूर्ण होती है। जैसे— बी०एल०ओ० कार्य, मतदाता पुनरीक्षण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) में अनेको कार्य, डी०पी०आर०ओ० कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला स्तरीय अधिकारी गण के आवास आदि बिना समय की बाध्यता के कार्य लिया जाता है। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों से निर्वाचन के दिनों में ई०वी०एम मशीन की साफ-सफाई एवं ट्रकों पर लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य लिया जाता है समय-समय पर सांड-मवेशियों को पकड कर गौ-आश्रय में पहुॅचाने का कार्य लिया जाता है। जिला संयोजक अजय कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मचारी फील्ड के कर्मचारी हैं व अधिकांश कर्मचारी केवल साक्षर और अनपढ़ हैं। रेवतीपुर ब्लॉक अध्यक्ष शंकर वर्मा ने कहा कि पंचायत भवन प्रातः 10 बजे खुलता है। कुछ पंचायत भवन कभी-कभार खुलते। पंचायत सहायक के अनुपस्थित होने पर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी नही लग पाएगी। जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों को आन लाइन हाजिरी से मुक्त किया जाना चाहिए। यदि सफाई कर्मचारियों को समय रहते आन लाइन हाजिरी से मुक्त करने का आदेश नही जारी किया जाता है तो जनपद के सभी सफाई कर्मचारी प्रान्तीय संघ के आह्वाहन पर आन्दोलन करनें के लिए बाध्य होगें। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रोशन लाल के साथ साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जखनियां ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका राम, मंत्री अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष छ्वीनाथ राम, मनिहारी मंत्री जयप्रकाश, देवकली ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मंत्री धर्मेन्द्र यादव, छोटू बिंद, पूर्व कसीमाबाद ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार, कृष्णमुरारी, रामसिंहासन, कन्हैया लाल, सुग्रीव राम, सैदपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजनाथ, नरसिंह प्रसाद, मरदह ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार भारती, राजन यादव, हरिलाल भारती, कमला राम, करंडा ब्लॉक अध्यक्ष रामनगीना यादव, रमेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, अश्वनि राय, मंत्री राजेश कुशवाहा, सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व जिला मंत्री पंकज यादव, हंसराज कुशवाहा, महेश भारती, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचन्द चौधरी, रामप्यारे चौरसिया, रियाज खां, इम्तियाज अहमद, राकेश मोहन, जयप्रकाश, ईश्वर आदि हजारों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे । अंत में जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text