Home » पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने एक बदमाश घायल दूसरा गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने एक बदमाश घायल दूसरा गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में 13 अगस्त2023 रात को थाना मुहम्मदाबाद अंतर्गत बरेजी पुलिया के पास उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश काफी तेज गति से हार्न बजाते हुए आ रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो रुके नहीं बल्कि स्पीड बढ़ाने लगे। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने पुलिस बल को गाली-गुप्ता देते हुए पीछे बैठे व्यक्ति से तेज आवाज में बोला, इनको गोली मारो। ये पुलिस वाले हैं , नहीं तो पकड़े जाओगे । पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस टीम द्वारा थाना कार्यालय व कन्ट्रोल रूम को सूचना देते हुए पीछा किया गया । जिन्हें हाटा रेलवे क्रासिंग के पास स्वाट टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वरा घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोपाल सिंह पुत्र गिरधर सिंह निवासी ग्राम धरिहा थाना मरदह जनपद गाजीपुर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरे आरोपी समसुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना कोतवाली जनपद मऊ को भी मौके से पुलिसिया टैक्टिस का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0स00176/2023 धारा 307,411,420,467,468 120-बी तथा 3/25 अर्म्स एक्ट धारा पंजिकृत कर अन्य आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रघुवरगंज थाना मोहम्मदाबाद में किराये के मकान में रहते थे तथा ग्रुप बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें 08 अगस्त 2023 को युसुफपुर रेलवे स्टेशन देशी शराब ठेका के पास से करीब डेढ़ लाख रुपया चोरी किया था तथा 27 जुलाई 2023 की रात्रि कात्यायनी माता मंदिर करमचंदपुर से 25000 रुपये व दुर्गा जी को पहनाये हुए जेवरात चुरा लिये थे तथा 08अगस्त2023 को हम दोनो मरदह थाना क्षेत्र में भी गैस डिलीवरी वैन से लूट करने की कोशिश किये थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद मय टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम मय टीम जनपद गाजीपुर है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text