रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। गुरुवार की शाम बलिया शहर से बाबा धाम जारही पिकअप ने शिवन टोला चट्टी पर एनएच सड़क को पार करते समय बाइक सवार 30 वर्षीय युवक को रौंदा। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने दूसरे वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सको ने युवक को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सकों ने बिना देर किये युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन जिला हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों के परामर्श पर उसे इलाज के लिये बीएचयू लेकर चले गये। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सोना वर्मा उर्फ राजकुमार 30 वर्ष पुत्र रामेश्वर वर्मा निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया अपने घर से बाइक द्वारा गांव के बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने आया था। राजकुमार बाइक से एनएच को पार कर रहा था उसी बीच बलिया की तरफ से बाबाधाम झारखंड जारही अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। बाजार में मौजूद लोगों ने पिकअप गाड़ी को ड्राइवर सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर वाहन को थाने में सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया।