रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 29 जुलाई 2023 सुबह ड्यूटी के दौरान एक नर्स द्वारा महिला मरीज को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।
गाजीपुर जिले के गोराबाजार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्थाओं की सूचनाएं सुर्खियां बटोरती रही हैं. 29 जुलाई 2023 को सुबह ड्यूटी में तैनात एक नर्स गाजीपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे महिला मरीज को थप्पड़ जोड़ दिया जिसको लेकर आम मरीजों में भी आक्रोश रहा। नर्स ने महिला मरीज को थप्पड़ मारने से मची खलबली इस मामले को सीएमएस ने गंभीरता से लिया है। सीएमएस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि रीता विश्वकर्मा महिला एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिन्हें फीवर है फीवर की वजह अस्वस्थ होने के कारण 28 जुलाई शुक्रवार की रात गाजीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक वार्ड 3 टी-2 तृतीय तल बेड नंबर 8 पर एडमिट हुई।
29 जुलाई 2023 सुबह मेडिकल कॉलेज में परमानेंट कार्यरत आशा रानी सिंह बात बात में ही मरीज रीता विश्वकर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी जानकारी होते ही 31 जुलाई 2023को दोपहर महिला मरीज का हाल जानने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव पहुंचे।
महिला मरीज गीता विश्वकर्मा ने आपबीती बताई जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने फोन द्वारा सीएमएस से किस बात की जानकारी ली सीएमएस ने बताया कि एक मरीज और स्टाफ नर्स से मारपीट का मामला आया है।
इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से बातचीत में सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि एक महिला नर्स एक महिला मरीज के साथ दुर्व्यवहार करें तो यह निंदनीय है। जितनी इसकी निंदा की जाए कम है, डॉक्टर एक भगवान स्वरूप होते हैं। नर्स वह है जो नवजात शिशु की आंखें खुलती है और मरते हुए व्यक्ति की आंखें धीरे से बंद कर देती है जीवन की शुरुआत और अंत को देखने वाला पहला और आखरी होना वास्तव में एक उच्च आशीर्वाद है। नर्स सेवा के बिना स्वच्छ जीवन का रास्ता नहीं, महामारी किस काल में तुमसा कोई फरिश्ता नहीं अध्यक्ष ने कहा कि जो ग्रामीण अंचल से लोग आते हैं इलाज कराने के लिए उनके साथ बदसलूकी ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक महिला सोशल वर्कर महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो ग्रामीण अंचल से आए हुए मरीजों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा।