Home » गाजीपुर के लिए शौभाग्य की बात तीन महत्तपूर्ण पदो पर नारी शक्ति विद्यमान है जो अपनी जिम्मेदारी सम्भाल रखी है…….मंत्री असीम अरुण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर के लिए शौभाग्य की बात तीन महत्तपूर्ण पदो पर नारी शक्ति विद्यमान है जो अपनी जिम्मेदारी सम्भाल रखी है…….मंत्री असीम अरुण

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज- अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डेन बबेडी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन श असीम अरूण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्व प्रथम मंत्र पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर  स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डी आई सी सी आई के अध्यक्ष शशांक, अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा ई0 विद्या भूषण गोंड, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एंव पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित रहे।
     अमृत काल मे सहभागिता कार्यक्रम  के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय से आये समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओ से उपस्थित नवयुवको, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिको, उद्यमियो , आगन्तुको का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जे0राम महाप्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0लखनऊ ने ‘‘आइये विजनेस करें‘‘। विपिन कुमार पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुगम ने ‘‘हाथ मे हुनर‘‘ । पवन कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्यालय ने ‘‘सफलता की कुंजी‘‘ पर प्रस्तुतिकरण करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मुुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं उद्यमियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज सारा सम्बोधन युवाओ के लिए है, जितना हम उर्जा से काम करते है, जितनी हमारी कल्पना बड़ी होती है, उतने ही हम अपने आप को युवा महसूस करते है। उन्होने जनपद के तीन महिला प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्षत सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को शुभकामना देते हुए उनके कार्याे की सराहना की । उन्होने कहा कि जनपद को तीन मातृशक्ति की लीडरशिप प्राप्त है और इन्होने अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए जनपद के विकास एवं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुचाने मे अपनी पूरी भूमिका निभाई  है। यह जनपद के लिए शौभाग्य की बात है कि तीन महत्तपूर्ण पदो पर नारी शक्ति विद्यमान है जो अपनी जिम्मेदारी सम्भाल रखी है। उन्होने यह भी कहा कि पुरूष इस बात पर कत्तई नाराज न हो, यह संतुलन बहुत जरूरी है तथा यही संतुलन ही सहभागिता की परिभाषा है। उन्होने पुलिस अधीक्षक ओमवीर के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से अपराधियों के हौसलो को तोड़ा गया है वही जहां अपराधी हाथो में हथियार लहराते हुए देखे जाते थे लेकिन आज जेल के सलाखो के पीछे थर-थर काप रहे है। आज इसी की देन है कि प्रदेश में हुए इन्वेस्टर समिट मे निवेश का बहुत ही बड़ा संकल्प मिला है। जहां पूरे निवेश का एक तिहाई हिस्सा केवल पूर्वाचल को मिला जो हमारो लिए बहुत ही शौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग हमारे पास आयेगे, हमारे पास अवसर भी होगे। लेकिन अवसर का लाभ लेने के लिए हमे तैयारी करनी होगी और उसी तैयारी के लिए ही आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि अभी हमने आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है लेकिन इस महोत्सव के साथ अगले 25 वर्ष इसके उपर विचार/मंथम की जरूरत है। उन्होने कहा कि ये अमृत काल तब होगा जब हम अमृत मंथन करेगे। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण की योजनाओं को विभिन्न व्यक्ति तथा समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाया जाना है।  जिससे इन योजनाओ का  प्रचार प्रसार हो सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सोच है कि हमारी पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ जिसके पास हुनर और कौशल होगा, वो रोजगार मागेगा नही बल्कि रोजगार सृजित करेगा। उन्होने कहा कि  जिसके पास कौशल होगा, वही कुशल होगा , जिसके पास हौसला होगा वही सफल होगा।
 उन्होने कहा कि जो भी  नवयुवक/नवयुवतियां उद्यम से जुड़ना चाहते है उनको किस प्रकार सहायता दी जाये इसे हेतु विभिन्न विभागो के द्वारा स्टाल के माध्यम से उन्हे जानकारी दी जा रही है । उन्होने सभी को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए इस अवसर का लाभ उठाने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने   मंत्री के जनपद में प्रथम आगमन पर बधाई देते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामुहिक विवाह योजना की सराहाना करते हुए कहा  इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब एंव असहाय व्यक्तियों के पुत्रियो की शादियां होती है जो इस लायक नही है कि वे अपनी पुत्रियो की शादी करने मे सक्षम नही है। इस योजना के माध्यम से जनपद में हजारो-हजारो की संख्या में बेटियो के हाथ पीले होते है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नव प्रोन्नत 14 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया।  
कार्यक्रम के अन्त में मा0 मुख्य अतिथि ने समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, डिक्की, अग्रणी बैंक, उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, एवं  विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल के माध्यम से लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी ली। धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक समाज कल्याण वाराणसी मण्डल वाराणसी डा0 मंजू श्रीवास्तव किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय उपस्थित थे।  

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text